विवेचना में लापरवाही बरतने पर दरोगा निलंबित

 


बिजनौर, 20 जुलाई (हि.स.)। जनपद में थाना कोतवाली शहर पर तैनात उप निरीक्षक दीपक कुमार द्वारा विवेचना में बरती गयी लापरवाही के सम्बंध में क्षेत्राधिकारी नगर ने जांच की। प्राप्त आख्या के आधार पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने तत्काल प्रभाव से विवेचक दराेगा दीपक कुमार काे निलम्बित कर दिया है। इसके साथ ही उप निरीक्षक के खिलाफ विभागीय कार्यवाही प्रारंभ की गयी है।

पुलिस अधीक्षक ने जनपद के समस्त पुलिस अधिकारी और कर्मचारीगणों को चेतावनी दी गई है कि कोई भी पुलिसकर्मी अपने कर्तव्यों, दायित्वों के प्रति उदासीनता/शिथिलता न बरते अन्यथा सम्बन्धित के विरुद्ध कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र / मोहित वर्मा