विश्वरूप ने शुआट्स के कार्यवाहक कुलपति का पदभार संभाला
प्रयागराज, 03 जनवरी (हि.स.)। नैनी स्थित शुआट्स के कुलपति आर.बी लाल की गिरफ्तारी और जेल जाने के बाद अब वहां के कुलपति (प्रशासन) विश्वरूप मेहरा को कार्यवाहक कुलपति बनाया गया है। बुधवार को उन्होंने अपना पदभार संभाल लिया है।
कुलसचिव प्रो. रानू प्रसाद के अनुसार कुलाधिपति के अनुमोदन के उपरान्त कुलपति प्रो. आर.बी लाल की अनुपस्थिति में प्रो. विश्वरूप मेहरा को कार्यवाहक कुलपति नियुक्त किया गया है। जिसके आधार पर उन्होंने आज पदभार ग्रहण कर लिया है।
गौरतलब है कि हत्या के प्रयास मामले में कुलपति आर.बी लाल को 31 दिसम्बर को नैनी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। उनके जेल जाने के बाद से ही कुलपति का पद रिक्त था। बीते मंगलवार को आर.बी लाल को 14 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। कोर्ट ने उनकी जमानत अर्जी खारिज कर दी थी।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/सियाराम