केंद्र के अंतरिम बजट में 'विकसित भारत' का विजन : आदित्यनाथ

 


लखनऊ, 01 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को लोकसभा में पेश किए गए केंद्रीय अंतरिम बजट की सराहना की है। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत अंतरिम बजट में 'विकसित भारत' का विजन, अंत्योदय का संकल्प और 'नए भारत' को दुनिया का ग्रोथ इंजन बनाने का 'रोड मैप' है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नए भारत को पांच ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने का मार्ग प्रशस्त करते इस लोक-कल्याणकारी बजट के लिए प्रधानमंत्री मोदी का हार्दिक आभार एवं वित्त मंत्री का धन्यवाद।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिलीप शुक्ल/पवन