सावन के तीसरे सोमवार पर विश्वनाथ गली के व्यापारी करेंगे काशी विश्वनाथ का जलाभिषेक
वाराणसी, 04 अगस्त (हि.स.)। सावन माह के तीसरे सोमवार पर विश्वनाथ गली के व्यवसायी श्री काशी विश्वनाथ दरबार में जलाभिषेक करेंगे। विश्वनाथ गली व्यवसायी संघ के बैनर तले व्यापारी दशाश्वमेध स्थित चित्तरंजन पार्क में जुटेंगे। अन्नपूर्णा मंदिर के महंत शंकर पुरी महाराज और प्रदेश के पूर्व मंत्री व शहर दक्षिणी के विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी के अगुवाई में यहां से व्यापारी शोभायात्रा निकालेंगे। शोभायात्रा डमरूओं की गड़गडाहट एवं शंखनाद के साथ सिंहद्वार से विश्वनाथ गली होते हुए काशी विश्वनाथ धाम में पहुंचेगी। यहां व्यापारी अतिथियों के साथ बाबा के पावन ज्योर्तिंलिंग का जलाभिषेक करेंगे।
व्यवसायी संघ के मीडिया प्रभारी के अनुसार इसके पहले पूर्व के वर्षो में देश के विभिन्न भागों से 12 नदियों व तीन सागर जिनमें मां गंगा के अलावा यमुना, सरस्वती (त्रिवेणी-संगम), कावेरी, ताप्ती, ब्रह्मपुत्र, अलकनंदा, वरुणा, गोदावरी, क्षिप्रा, सिन्ध, कृष्णा, नर्मदा के साथ ही तीन महासागरों महानद (गंगासागर), अरब-सागर और हिंद-महासागर के जल से बाबा का अभिषेक किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी / राजेश