जलशक्ति मंत्री ने किया भारत रत्न इंजीनियर मोक्षगुण्डम विश्वेश्वरैया की मूर्ति पर माल्यार्पण

 


लखनऊ, 15 सितंबर (हि.स.)। जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने रविवार को अभियंता दिवस की बधाई दी। स्वतंत्रदेव सिंह अपने आवास से निकल कर सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के मुख्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने भारत रत्न इंजीनियर मोक्षगुण्डम विश्वेश्वरैया की मूर्ति पर माल्यार्पण किया।

जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि एम विश्वेश्वरैया का पूरा नाम मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया है। उन्‍हें भारत के पहले सिविल इंजीनियर के रूप में जाना जाता है। देश के प्रति उनके योगदान को देखते हुए उनके जन्‍मदिन की तारीख को इंजीनियर्स डे या अभियंता दिवस के रूप में मनाया जाता है।

उन्होंने कहा कि अभियंता दिवस के अवसर पर विभागीय अभियंताओं को कहना चाहता हूं, वह अपनी मेहनत से विभाग को एवं उत्तर प्रदेश को मजबूत करें। मेहनत में कोई कमी ना करें, जिससे विकास की हर योजना समय पर पूर्ण हो।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शरद चंद्र बाजपेयी