विनीता हॉस्पिटल ने मुक्त विश्वविद्यालय से किया एम ओ यू

 


-मुक्त विवि कर्मियों को मिलेगी सीजीएचएस रेट पर इलाज की सुविधा

प्रयागराज, 17 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय एवं विनीता हॉस्पिटल के मध्य मुक्त विवि के कुलपति प्रो.सत्यकाम की उपस्थिति में कुलसचिव कर्नल विनय कुमार तथा विनीता हॉस्पिटल के निदेशक डॉ बिंदु विश्वकर्मा ने एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) हस्ताक्षरित किया।

इस एमओयू का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य सम्बंधी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को बीमारियों के मकड़जाल से बचाना है। विश्वविद्यालय में स्वास्थ्य विज्ञान विद्या शाखा द्वारा समय-समय पर स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। अब दोनों संस्थानों में अनुबंध होने से विशेषज्ञ चिकित्सकों का लाभ मुक्त विवि के कर्मियों को मिल सकेगा।

डाॅ प्रभात चंद्र मिश्र ने बताया कि अस्पताल के निदेशक डॉ बिंदु विश्वकर्मा ने पहल किया कि अब विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों तथा उनके आश्रितों को सीजीएचएस की दर पर अस्पताल में इलाज की सुविधा प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रबंधन विश्वविद्यालय के साथ मिलकर सामाजिक सरोकार को आगे बढ़ाएगा। कुलपति ने अस्पताल प्रबंधन की इस पहल की सराहना की है।

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र / Siyaram Pandey