मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर वादों के निस्तारण में विंध्याचल मंडल प्रदेश में प्रथम

 


मीरजापुर, 18 नवम्बर (हि.स.)। मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर माह अक्टूबर में वादों के निस्तारण में रैंकिंग के आधार पर उत्तर प्रदेश के सभी मंडलों में विंध्याचल मंडल को प्रथम स्थान मिला है।

विंध्याचल मंडल कार्यालय के आयुक्त एवं अपर आयुक्त न्यायलय ने प्रत्येक माह 40 वाद निस्तारण के सापेक्ष 114 वाद का निस्तारण कर 285 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया है। मंडलायुक्त डा. मुथुकुमार स्वामी बी. ने सभी जनपदीय अधिकारियों से कहा कि वे भी अपने न्यायालयों में समय से बैठकर वादों का निस्तारण सुनिश्चित कराएं, ताकि मंडल के सभी जनपद भी प्रदेश में अच्छा स्थान प्राप्त कर सकें। मंडलायुक्त ने धारा-14 व धारा-116 के मुकदमों का प्राथमिकता पर निस्तारण करने का निर्देश दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/मोहित