रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बनेंगे विंध्यवासी, घर-घर जायेगा आमंत्रण
मीरजापुर, 08 दिसम्बर (हि.स.)। श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या में बने राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के आमंत्रण पत्र छानबे क्षेत्र के घर-घर देने पर विचार किया गया। बिहसड़ा स्थित लक्ष्मीनारायण मौर्य के आवास पर शुक्रवार को विचार परिवार की बैठक सम्पन्न हुई।
मुख्य अतिथि पूर्व नगर पालिका परिषद मीरजापुर अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने कहा कि दस दिसम्बर तक सभी न्याय पंचायतों की बैठक सम्पन हो जाए। साथ ही 11 से 20 दिसम्बर के बीच क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायतों की बैठक सम्पन करनी है। इसके पश्चात 21से 30 दिसम्बर तक प्रत्येक गांव में प्रभातफेरी निकली जाएगी। इसमें ग्रामसभा के हिन्दू समाज के लोग शामिल होंगे। एक से 15 जनवरी के बीच ग्रामसभा के प्रत्येक घरों में अयोध्या से आए अक्षत और भगवान राम का चित्र व पत्रक घर-घर वितरण करने की योजना बनाई गई। साथ ही 22 जनवरी 2024 को छानबे खण्ड के प्रत्येक गांव के हर एक मंदिर पर ग्रामसभा के लोग एकत्रित होकर ध्वज फहराते हुए भगवान का पूजन अर्चन करेंगे।
इस दौरान देबीप्रसाद दूबे, जयसिंह, रामशिरोमणि मौर्य, स्वामीनाथ सिंह, राजेंद्र प्रसाद पाठक, प्रेम बहादुर सिंह, कमलेश दूबे,आनंद बहादुर सिंह, राजाराम सरोज, मंजूलता चौबे, सुजीत मोदनवाल, अवध नारायण मौर्य, विनय कुमार सिंह आदि मौजूद रहे
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/बृजनंदन