महोबा में ग्रामीणों ने जल भराव की समस्या के निस्तारण की उठाई मांग

 




महोबा, 07 जून (हि.स.)। पनवाड़ी विकासखंड के गांव में जल भराव की समस्या से परेशान होकर शुक्रवार को दो दर्जन से ज्यादा ग्रामीणों ने ब्लॉक पहुंचकर खंड विकास अधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा। उन्होंने समस्या के निस्तारण की मांग उठाई। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान और प्रशासनिक अधिकारियों पर लापरवाही बरतनी का आरोप लगाया है।

जनपद के कुलपहाड़ तहसील क्षेत्र के पनवाड़ी विकासखंड के गांव लोधीपुरा के दो दर्जन से ज्यादा ग्रामीण आज विकासखंड पहुंचे। उन्होंने खंड विकास अधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उनके गांव में पिछले 5 वर्षों से जल भराव की समस्या जस की तस बनी हुई है। ग्रामीणों ने कहा कि जल निकासी की कोई व्यवस्था न होने के कारण सड़क पर इसका भराव होता है, जिसके कारण निकलने में भी परेशानी होती है। कई बार यह नालियों का गंदा पानी गांव में जूनियर हाई स्कूल के भी अंदर तक पहुंच जाता है। जिससे अध्यापकों व छोटे बच्चों को भी समस्या का सामना करना पड़ता है। पांच वर्षों के दौरान कई बार ग्राम प्रधान और प्रशासनिक अधिकारियों से समस्या के निराकरण की मांग उठाई गई, लेकिन आश्वासन के सिवाय आज तक समस्या का कोई निराकरण नहीं हो सका है। ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी से जल्द से जल्द समस्या के समाधान की मांग उठाई और गांव में बेहतर जल प्रबंधन की व्यवस्था करने की मांग की है।

हिन्दुस्थान समाचार/ उपेंद्र/मोहित