विश्व एड्स दिवस पर एड्स की भयावहता से ग्रामीणों को कराया अवगत
मेरठ, 01 दिसम्बर (हि.स.)। विश्व एड्स दिवस पर शुक्रवार को सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं ने ग्रामीणों को एड्स की भयावहता से अवगत कराया। इसके साथ ही एड्स से बचाव के उपाय, सावधानी और उपचार की जानकारी दी।
कृषि विश्वविद्यालय के जैव प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा आसपास के गांवों में लोगों को इसकी रोकथाम, बचाव और जांच के बारे में जानकारी दी। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम समन्वक प्रोफेसर आरएस सेंगर ने कहा कि यह एक खतरनाक बीमारी है। बचाव ही इसका इलाज है। यह एचआईवी वायरस के संक्रमण की वजह से होता है। इस बीमारी में शरीर का इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है। इस साल की थीम लेट कम्युनिटीज लीड है अर्थात एड्स की रोकथाम में समाज की भूमिका के बारे में जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि पहले जागरूकता ना होने के कारण लोग इस बीमारी से डरते रहते थे और सामने नहीं आते थे लेकिन अब जागरूकता बढ़ने से लोग इलाज कर रहे हैं।
क्या होते हैं एड्स के लक्षण
लगातार बुखार व ठंड लगना। गले में खराश रहना। मांसपेशियों में दर्द होना। शरीर पर चकत्ते दिखाई देना। रात को पसीना आना। थकान होना और ज्वाइंट पेन से लक्षण दिखाई देते हैं।
एड्स से बचाव के उपाय
एड्स से बयाव के लिए डिस्पोजेबल सिरिंज का प्रयोग करें। नियमित कंडोम का प्रयोग करें। लाइसेंसशुदा ब्लड बैंक से हमेशा जांच करवा कर ही रक्त का उपयोग करें। हर गर्भवती मां की एचआईवी जांच व संस्थागत प्रसव कराया जाए।
प्रो. आरएस सेंगर ने बताया कि एड्स का वायरस जब मनुष्य के शरीर में घुसता है तो वह सीडी 4 नामक कोशिकाओं को मानने लगता है। जब सीडी 4 कोशिकाओं की संख्या काफी कम हो जाती है तो रोगी को एड्स हो जाता है। सीडी कोशिकाओं के काम होने से उनके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता समाप्त हो जाती है। यही से छोटी से छोटी बीमारी भी मौत का कारण बन सकती है
डॉक्टर नीलेश कपूर ने कहा कि एड्स के मरीज ने जांच कर दवाओं का सहारा लिया तो उनकी उम्र लंबी हो सकती है। शादी से पहले एचआईवी की जांच अवश्य करवानी चाहिए। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पंकज चौहान, अभिषेक पाठक, अनुभव पुंडीर, चिन्मय मिश्र, किशन पांडे, अमित शर्मा, अमरीश श्रीवास्तव, रोहिणी, साक्षी, वंदना चौधरी आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/राजेश