नाबालिक से रेप, पुलिस की कार्यशाली से नाराज ग्रामीणों ने थाने का किया घेराव

 


जौनपुर, 25 अगस्त (हि.स.)। खुटहन थाना क्षेत्र के एक गांव में शानिवार सुबह नाबालिक लड़की अकेले घर में कामकाज कर रही थी। तभी गांव के ही एक व्यक्ति ने मौका देखकर नाबालिक से जबरन दुष्कर्म किया। आरोपी युवक के खिलाफ परिजनों ने स्थानीय थाने में तहरीर दी। एक दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी के खिलाफ कार्यवाही न होने से नाराज परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर रविवार को थाने का घेराव किया तथा पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

खुटहन थाना क्षेत्र के एक गांव में एक पिता ने थाने में तहरीर दिया कि उसकी नाबालिग बेटी के साथ गांव के ही एक ब्यक्ति ने घर मे अकेली देख उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। इस मामले में रविवार सुबह तक कोई कार्यवाही न होने से नाराज पीड़ित परिवार ने ग्रामीणों के साथ थाने का घेराव किया तथा पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मामला बढ़ता देख पुलिस ने परिवार को समझा बुझाकर पीड़िता को मेडिकल के लिए भिजवाया। मुकदमा दर्ज कर आरोपी ब्यक्ति को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही में जुट गई।

इस मामले में रविवार को जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकार शाहगंज अजीत सिंह चौहान ने बताया कि शनिवार को खुटहन थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग से दुष्कर्म के प्रयास की तहरीर प्राप्त हुई थी। जिसके सम्बंध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। आज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य विधिक कार्यवाही जारी है। कुछ अराजक तत्वों ने थाने का घेराव करने का प्रयास किया था उन्हें भी चिन्हित कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव / डॉ. जितेन्‍द्र पाण्डेय / विद्याकांत मिश्र