गांवों में पैम्पलेट, पोस्टर लगवाने और संवाद से आयेगी गुलदार काे लेकर जागरूकता

 


बिजनौर, 14 अगस्त (हि.स.)। जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में बुधवार की शाम कलेक्ट्रेट सभागार में मानव-गुलदार संघर्ष काे विराम देने के लिए बैठक आयोजित हुईं। जिलाधिकारी ने कहा कि जनसहभागिता से ही मानव-गुलदार संघर्ष पर लगाम लगाई जा सकती है। मानव गुलदार संघर्ष कम करने के लिए जन जागरूकता आवश्यक है। इसके लिए वन विभाग के अधिकारियों को गांवों में जाकर लोगों से समय-समय पर संवाद करना होगा। रेंज से लगने वाले ग्राम सभा के लोगों को बल्क मैसेज भेजने, गांवों में पैम्पलेट, पोस्टर लगवाने और संवाद करने से लोगों में जागरुकता आएगी। जिससे मानव गुलदार संघर्षों में कमी आएगी।

जिलाधिकारी नेे मानव गुलदार संघर्ष के लिए चिन्हित संवेदनशील गाँवों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिस क्षेत्रों में मानव-वन्य जीव संघर्ष की निरन्तर घटनाएं हो रही हैं एवं जहां गुलदारों की सक्रियता लगातार बनी हुई है, वहां वन विभाग विशेष सतर्कता अभियान चलायें। जन सामान्य को बचाव और सुरक्षा के लिए उपाय बताएं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, उप निदेशक कार्बेट टाइगर रिजर्व दिगंत नायक, उप जिलाधिकारी धामपुर रितु रानी, प्रभागीय निदेशक समाजिक वानिकी अरूण कुमार सिंह, क्षेत्रीय वनाधिकारी आमानग खुशबू उपाध्याय, जिला कृषि अधिकारी जसवीर सिंह सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र / पवन कुमार / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा