गुडडो ने निभाया पत्नी धर्म, मौत के मुंह से पति को निकाला

 


हमीरपुर, 06 मार्च (हि.स.)। घरेलू कलह की वजह से बुधवार को 35 फीट गहरे कुएं में छलांग लगाने वाले पति को उसकी पत्नी मौत के मुंह से खींच लाई। पत्नी ने ग्रामीणों की मदद से नीचे उतरकर साड़ी से बांधा, जिसे ग्रामीणों ने खींचकर बाहर निकाल लिया। पति को सीएचसी भेजा गया है। उसकी कमर में गहरी चोट आई है।

कुरारा विकास खण्ड के ग्राम शंकरपुर के मजरा परसी का डेरा निवासी हंसकुमार का बुधवार को पत्नी गुडडो से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि हंस गुस्से में घर से निकला और गांव बाहर सूखे कुएं में छलांग लगा दी। हालांकि ग्रामीणों ने उसे कुएं में कूदते हुए देखा तो शोर मचा दिया। और देखते ही देखते घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई।

35 फीट नीचे गिरे हंसराज को बचाने के लिए कोई नीचे उतरने को तैयार नहीं था। क्योंकि ग्रामीणों को डर था कि कुएं में जहरीली गैस का रिसाव हो सकता है, लेकिन पति की जान बचाने को पत्नी गुडडो कमर में रस्सी बांधकर कुएं में उतर गई। गुडडो ने घायल पति की कमर में साड़ी बांधी, जिसके बाद ऊपर खड़े ग्रामीणों ने धीरे-धीरे खींच लिया। हालांकि इसके बाद कुरारा पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच घायल को इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल भेजा है, जहां पर घायल का इलाज किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/राजेश