मीरजापुर में विकसित भारत युवा संसद-2026 का आयाेजन 22 जनवरी को
- जीडी बिनानी पीजी कॉलेज बनेगा युवा नेतृत्व का मंच
मीरजापुर, 20 जनवरी (हि.स.)। युवाओं में नेतृत्व क्षमता, लोकतांत्रिक मूल्यों और राष्ट्र निर्माण की भावना को मजबूत करने के उद्देश्य से विकसित भारत युवा संसद–2026 का आयोजन 22 जनवरी को जीडी बिनानी पीजी कॉलेज मीरजापुर में किया जाएगा। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अशोक सिंह ने बताया कि इस युवा संसद में जनपद के विभिन्न विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं गैर शैक्षणिक संस्थानों से 18 से 25 वर्ष आयु वर्ग के छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय निदेशालय (उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड) के क्षेत्रीय निदेशक समरदीप सक्सेना होंगे।
कार्यक्रम के संयोजक एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के नोडल अधिकारी डॉ. राम मोहन अस्थाना ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों में से 10 श्रेष्ठ वक्ताओं का चयन राज्य स्तर के लिए किया जाएगा। चयनित प्रतिभागी लखनऊ स्थित विधानसभा में अपने विचार और भाषण प्रस्तुत करने का अवसर प्राप्त करेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा