सपा युवजन सभा के जिला सचिव बने विकास यादव, समर्थकों ने जताई खुशी
हाथरस, 08 अगस्त (हि.स.)। विधानसभा उपचुनाव की तैयारी में जुटी समाजवादी पार्टी संगठन की मजबूती के लिए युवाओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दे रही है। पार्टी के ज्यादातर प्रकोष्ठों की कमान युवाओं के हाथों में देते हुए पार्टी की नीतियों को जनता तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है। इसी कड़ी में पार्टी हाईकमान ने विकास यादव को युवजन सभा में जिला सचिव नियुक्त किया है।
विकास यादव ने कहा कि पार्टी की नीतियों के अनुरूप संगठन को मजबूत करने का भरपूर प्रयास किया जाएगा। उन्होंने पार्टी अध्यक्ष समेत सभी वरिष्ठ नेताओं का आभार जताया। इस अवसर पर विकास ने युवजन सभा प्रदेश सचिव और जिला पंचायत सदस्य हाथरस विपिन कुमार यादव का तेहदिल से शुक्रिया किया है। क्षेत्रीय लोगों ने इस अवसर पर उनका भव्य स्वागत किया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अनुमति से एवं प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल एवं प्रदेश अध्यक्ष युवजन सभा अरविन्द गिरि की अनुमति से हाथरस जिला कमेटी घोषित की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / मोहित वर्मा / बृजनंदन यादव