विकसित भारत संकल्प यात्रा लोकसभा चुनाव में बनेगी वरदान: सांसद
कानपुर, 25 दिसम्बर (हि.स.)। पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने सपना देखा था कि योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए। आज भाजपा सरकार में उनकी अन्त्योदय योजना को हर हाल में सफल करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है ताकि पात्रों को योजनाओं की जानकारी मिल सके। यही यात्रा आगामी लोकसभा चुनाव में वरदान साबित होगी। यह बातें सोमवार को शहर सांसद सत्यदेव पचौरी ने कही।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर कानपुर नगर में चल रही विकसित भारत संकल्प यात्रा सोमवार को सीसामऊ विधानसभा में पहुंची। नगर निगम द्वारा सीसामऊ विधानसभा के वार्ड-110 कर्नलगंज एवं वार्ड-108 तलाकमहल में कानपुर सांसद सत्यदेव पचौरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सांसद पचौरी ने कैम्प में आए लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, आधार कार्ड, राशन कार्ड आदि योजनाओं के लाभ लेने के लिए आवेदन कराने को कहा।
सांसद पचौरी ने मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर देश में चल रही विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन शहर में नगर निगम कानपुर द्वारा किया जा रहा है, जिसमें केन्द्र सरकार द्वारा गरीब व्यक्तियों के कल्याण के उद्देश्य से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी, आवेदन तथा उसका लाभ देने का कार्य किया जा रहा है।
सांसद सत्यदेव पचौरी ने यह भी बताया कि यात्रा कानपुर के प्रत्येक वार्ड में आयोजित हो रही है तथा स्टॉल लगाकार योजनाओं के आवेदन लिए जा रहे है, इनमें प्रमुख रूप में पीएम स्वनिधि योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम उज्जवला योजना, पीएम मुद्रा योजना, स्टार्टअप इंडिया, स्टैण्डअप इंडिया आयुष्मान भारत योजना, पीएम आवास योजना, उजाला योजना, पीएम सौभाग्य योजना जैसे अनेकों योजनाओं के निःशुल्क आवेदन कराए जा रहे हैं, आज उक्त योजनाओं में 842 लोगों द्वारा आवेदन कराया गया।
सांसद पचौरी ने नगरवासियों की अपील की कि वह इस यात्रा में सहभागी बनकर केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ लें तथा जो असहाय व्यक्ति हैं उनका भी सहयोग करें। इस दौरान संतोष शुक्ला, इन्द्रजीत खन्ना, देवेन्द्र बोरा, अभिषेक, आलोक अवस्थी, मो. आसिफ आदि लोग उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/आकाश