विकसित भारत संकल्प यात्रा 02 दिसम्बर को पहड़िया एवं अकथा में, लगेगा कैंप

 


वाराणसी, 01 दिसंबर (हि.स.)। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शुक्रवार को सूचना शिक्षा और संचार वैन वरूणापार के हुकुलगंज, पाण्डेयपुर नई बस्ती क्षेत्र में पहुंची। दोनों स्थान पर नगर निगम की ओर से विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी के पंजीकरण के लिए कैंप लगाया गया। कैंप में प्रधानमंत्री आवास योजना एवं स्वनिधि योजना के लिए जिला नगरीय विकास अधिकरण वाराणसी,आयुष्मान कार्ड के लिए स्वास्थ्य विभाग,आधार कार्ड के लिए यूआईडीए आई राशन कार्ड के लिए खाद्य एवं रसद आपूर्ति विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों ने लाभार्थियों का पंजीकरण किया। कैंप में स्वास्थ्य विभाग के स्टाल से दवा लेने के लिए महिलाओं एवं किशोरियों की लाइन लगी रही। अफसरों के अनुसार हुकुलगंज शिविर में 200 से अधिक लोगों ने चिकित्सा परामर्श एवं औषधि लिया। स्वनिधि योजना के लिए पांच आधार कार्ड के लिए 14 लोगों ने पंजीकरण कराया। शिविर में कुछ लाभार्थियों ने अपने अनुभव को साझा किया। इस दौरान विकसित भारत का संकल्प भी लोगों ने लिया। कैंप में नये कैलेंडर वर्ष का कैलेंडर एवं प्रचार साहित्य वितरित किया गया। वैन में लगी एलईडी से योजना की जानकारी देने के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संदेश को सुनाया गया। वाराणसी नगरीय क्षेत्र में नगर निगम स्तरीय नोडल अधिकारी दुष्यंत कुमार के मार्गदर्शन में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए लोग उमड़ रह है। अफसरों के अनुसार 02 दिसम्बर शनिवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा कैम्प का आयोजन प्रथम पाली में अशोक विहार कॉलोनी फेज 1 पहड़िया में, द्वितीय पाली के कैम्प का आयोजन अकेला बाबा मंदिर पैगंबरपुर अकथा में किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/प्रभात