सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में विद्या परिषद और कार्यपरिषद की बैठक शुक्रवार को

 


वाराणसी, 23 नवम्बर (हि.स.)। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी के 41वें दीक्षान्त समारोह को लेकर शुक्रवार को परिसर स्थित योगसाधना केन्द्र में विद्या परिषद एवं कार्य परिषद की बैठक होगी। बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रोफेसर बिहारी लाल शर्मा करेंगे। बैठक में दीक्षान्त समारोह में स्नातकों को उपाधि तथा पदक प्रदान करने की संस्तुति पर विचार विमर्श होगा। बैठक के बाद अपराह्न तीन बजे से परिसर में दीक्षांत समारोह का पूर्वाभ्यास होगा।

कुलपति प्रो.बिहारी लाल शर्मा ने गरुवार को बताया कि दीक्षांत स्थल का भूमिपूजन पूर्वाह्न 09 बजे से होगा। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय का दीक्षान्त समारोह अत्यन्त गरिमामय होता है। दीक्षान्त का पर्यायवाची समावर्तन है, जो संस्कारों में अति महत्वपूर्ण है। ब्रह्मचर्याश्रम से गृहस्थाश्रम में प्रवेश का मार्ग भी दीक्षान्त ही है। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन संस्कृत प्रशिक्षण केन्द्र के लैब की स्थापना के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से एक करोड़ सोलह लाख रुपये का बजट स्वीकृत हुआ है। इस केन्द्र के माध्यम से घर बैठे प्राच्य विद्या के विभिन्न पाठ्यकमों से जुड़ कर शास्त्रों के विभिन्न आयामों का अध्ययन किया जायेगा। इस केन्द्र के अन्तर्गत दस पाठ्यकमों क्रमशः संस्कृत भाषा शिक्षण, अर्चक, कर्मकाण्ड, ज्योतिष वास्तु विज्ञान, योग, व्याकरण दर्शन, वेदान्त का का संचालन होगा। जो रोजगारपरक एवं जनोपयोगी है।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दिलीप