विदुर कुटी में स्थापित होगी मां कामाख्या देवी की प्रतिमा

 










- मकर संक्रांति से शुरू होगा प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव, तैयारियां जोरों पर

- प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ विभिन्न शंकराचार्य, महामंलेश्वर को आमंत्रित किया जाएगा

मुरादाबाद, 08 दिसम्बर (हि.स.)। आदिशक्ति पीठ कामाख्या विदुर कुटी में मां कामाख्या देवी की अष्टधातु की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। यह प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव अगले माह मकर संक्रांति से प्रारम्भ होगा। यह जानकारी आदिशक्ति पीठ कामाख्या विदुर कुटी बिजनौर के मीडिया प्रभारी अनिल भंवर ने दी।

अनिल भंवर ने आगे बताया कि अष्टधातु की प्रतिमा आश्रम में आ गई है और इसी के साथ ही मां कामाख्या देवी की पूजा शुरू हो गई है। प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव 14 जनवरी मकर संक्रांति से शुरू होगा और बसंत पंचमी को पूर्ण आहुति होगी। स्वामी जी ने बताया कि महोत्सव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ विभिन्न शंकराचार्य, महामंलेश्वर, तुलसी पीठ के पीठाधीश्वर जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य जी को आमंत्रित किया जाएगा। स्वामी जी ने बताया कि इन सभी लोगों से संपर्क किया जा रहा है। महोत्सव की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/बृजनंदन