युवा स्वस्थ रहेंगे तो देश का विकास तेजी से होगा : प्रो. सीमा सिंह
-मुविवि में कुलपति ने ओपन जिम का किया लोकार्पण
प्रयागराज, 12 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के सरस्वती परिसर में स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत स्थापित ओपन जिम का लोकार्पण मंगलवार को विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो.सीमा सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में इसका उपयोग स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में किया जाएगा। युवा स्वस्थ रहेंगे तो देश का विकास तेजी से होगा।
लोकार्पण के उपरान्त कुलपति प्रो. सीमा सिंह ने बताया कि गत जुलाई माह में यमुना परिसर में ओपन जिम के लोकार्पण अवसर पर शिक्षार्थियों के लिए नए सूत्र ओपन यूनिवर्सिटी $ ओपन जिम = ओपन स्क्वायर द्वारा मुक्त विवि की सार्थकता को स्पष्ट किया गया था, जो अब मूर्त रूप ले रहा है। उन्होंने कहा कि ओपन जिम के माध्यम से न केवल युवा वर्ग बल्कि हर वर्ग के लोग अच्छा स्वास्थ्य प्राप्त कर सकते हैं। आज के समय में अच्छा स्वास्थ्य ही सबसे बड़ी पूंजी है।
कुलपति ने उपस्थित लोगों को नियमित अभ्यास के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर कुलपति प्रो.सिंह का स्वागत कुलसचिव कर्नल विनय कुमार ने किया। उद्घाटन अवसर पर विश्वविद्यालय के निदेशक, शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/सियाराम