शव लाने वाले वाहनों को मणिकर्णिका घाट पर जाने के लिए महिषासुर घाट जाना होगा: जिलाधिकारी
-घाट पर शेड लगाने के लिए नगर निगम को निर्देशित किया
वाराणसी,27 मार्च(हि.स.)। शहर के व्यस्ततम क्षेत्र मैदागिन -काशी विश्वनाथ मंदिर - गोदौलिया मार्ग से चौक स्थित मोक्षद्वार मणिकर्णिका तक शव लाने वाले वाहनों का मार्ग बदल दिया गया है। अब शव वाहनों को बदले गए मार्ग भदऊ चुंगी होते हुए महिषासुर घाट पर जाना होगा। जहां पर तीन एनडीआरएफ की बोट लगाई गयी है। ये बोट पूर्णतया नि:शुल्क हैं । बोट से शव एवं शव के साथ आये सम्बन्धित लोगों को जल मार्ग के रास्ते मणिकर्णिका घाट पर पहुंचाया जायेगा। बुधवार को जिलाधिकारी एस राजलिंगम,एडिशनल सीपी लाॅ एण्ड आर्डर एस. चन्नप्पा ने चौकाघाट, महिषासुर घाट, मैदागिन चौराहा आदि स्थानों का निरीक्षण किया। एडिशनल सीपी ने इस दौरान कहा कि पुलिस अधिकारी शव लेकर आने वालों को सहानुभूतिपूर्वक समझा बुझाकर विभिन्न मार्गों से शव वाहनों को चयनित मार्ग पर डायवर्ट करायेंगे । इसके लिए सम्बन्धित थानों की पुलिस, ट्रैफिक पुलिस सभी सम्भावित स्थानों पर ड्यूटी के दौरान शव वाहनों को डायवर्ट करेंगे। यह क्रम नियमित सुगमतापूर्वक चलाया जायेगा। इसके लिए जल्द ही साइनेज आदि नगर निगम की ओर से लगाये जायेंगे। इसके अलावा शव लेकर आने वालों के विश्राम के लिए जिलाधिकारी ने नगर निगम को महिषासुर घाट पर एक बड़ा शेड लगवाने का निर्देश दिया है। साथ ही घाट पर पेयजल आदि की व्यवस्था भी की जायेगी। दोनों अधिकारियों की मौजूदगी में ही महिषासुर घाट से एनडीआरएफ के बोट से कई शवों को मणिकर्णिका घाट पर पहुंचाया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/सियाराम