वीर हिंदू विजेता हिंदू प्रांतीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग दो जून से शामली में

 




















मुरादाबाद, 22 मई (हि.स.)। राष्ट्रीय बजरंग दल उप्र के मेरठ प्रांत के प्रांत अध्यक्ष रोहन सक्सेना ने गुरुवार को शामली में आयोजित होने वाले वीर हिंदू विजेता हिंदू प्रांतीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल मेरठ प्रांत के द्वारा वीर हिंदू विजेता हिंदू प्रांतीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग इस वर्ष शामली जिले में 2 जून से 7 जून तक आयोजित किया जाने वाला है। प्रशिक्षण वर्ग में पश्चिम उत्तर प्रदेश के 19 जिलों से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे।

रोहन सक्सेना ने आगे बताया कि मुरादाबाद महानगर और मुरादाबाद जिले से इस वर्ग में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जाएंगे। इस वर्ग के माध्यम से कार्यकर्ताओं को मानसिक बौद्धिक विकास किया जाता है, इसमें तलवार चलाना, लक्ष्य भेद, नियुक्त दंड, युद्ध खड़क बाधा शारीरिक योग आदि का प्रशिक्षण दिए जाते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/निमित/मोहित