गुरु गोबिंद सिंह के साहिबजादों ने धर्म और संकल्प की सच्ची परिभाषा समझाई: पंकज चौधरी
लखनऊ, 26 दिसंबर (हि.स.)। गुरू गोबिद सिंह के साहिबजादों के बलिदान दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी प्रदेशभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। जिला स्तर पर सभाएं भी आयोजित हो रही हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर लिखा कि धर्म, सत्य और साहस की रक्षा हेतु सर्वोच्च बलिदान देने वाले गुरु गोबिंद सिंह के साहिबजादे बाबा फतेह सिंह और बाबा जोरावर सिंह के बलिदान दिवस पर सादर नमन। इन नन्हें वीरों के अदम्य साहस, अटूट आस्था और असाधारण त्याग ने पूरे विश्व को धर्म और संकल्प की सच्ची परिभाषा समझाई। चाैधरी ने लिखा कि भाजपा की ओर से आयोजित हाेने वाली सभाओं में अत्याचार और अन्याय के सामने न झुकते हुए बलिदान का मार्ग चुनने वाले साहिबजादों के बलिदान पर संवाद होगा। इसके साथ ही विद्यालयों, महाविद्यालयों तथा विश्वविद्यालयों में भी युवाओं के बीच साहिबजादों के बलिदान की अमरगाथा पहुंचाने के लिए कार्यक्रम होगा।
हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन