वसूली व अवैध निर्माण पर एमडीए उपाध्यक्ष सख्त, प्रवर्तन टीम की जमकर लगाई क्लास

 
















- कई कर्मचारियों के कार्य क्षेत्र बदले, प्रवर्तन प्रभारियों का जिम्मा एमडीए सचिव को सौंपा

- एमडीए उपाध्यक्ष शैलेष कुमार ने प्रवर्तन कार्यों की समीक्षा की

मुरादाबाद, 01 जून (हि.स.)। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष शैलेष कुमार ने शनिवार को मुविप्रा सभागार में प्रवर्तन कार्यों की कड़ाई से समीक्षा की। उपाध्यक्ष तथाकथित वसूली तथा अवैध निर्माणों पर गहरा रोष प्रकट करते हुए पूरी टीम की जमकर क्लास लगायी। कई कर्मचारियों के कार्य क्षेत्र बदल दिये गए। वहीं प्रवर्तन प्रभारियों को भी बदल कर प्रवर्तन टीम का जिम्मा सचिव अंजुलता को सौंपा गया है।

एमडीए वीसी ने लाकड़ी फ़ाज़लपुर मे गांगन के किनारे औद्योगिक यूनिटों के अवैध निर्माण पर कार्रवाई में शिथिलता बरत रहे सहायक अभियंता रामप्रकाश खरे व अधिशासी अभियंता को प्रवर्तन कार्य से तत्काल प्रभाव से हटा दिया। खरे की जगह सहायक अभियंता सागर गुप्ता को प्रवर्तन की ज़िम्मेदारी दी गई है।

सचिव अंजू लता को प्रभारी प्रवर्तन का चार्ज सौंपते हुए उपाध्यक्ष शैलेष कुमार ने सभी क्षेत्रीय मेटों के कार्यक्षेत्र बदल दिये। उन्होंने निर्देश दिया कि मेटों को प्रत्येक सप्ताह नये क्षेत्रों में भेजा जाये, ताकि उनके स्तर से साँठ गाँठ किए जाने की सम्भावना समाप्त हो जाये। एमडीए उपाध्यक्ष ने पूरी टीम को मुनादी के माध्यम से एक व्यापक अभियान चलाकर शहरवासियों को जागरूक करने तथा किसी भी प्रकार के बिचौलियों, अवैध निर्माणकर्ताओं को हतोत्साहित करने हेतु निर्देश दिए।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित/विद्याकांत