वेस्ट बना बेस्ट : नगर निगम ने स्लम एरिया में जरूरतमंदों को वितरित की पुरानी वस्तुएं
गाजियाबाद, 02नवम्बर(हि.स.)। दिल्ली से सटे गाजियाबाद में नगर निगम एक अनूठा अभियान चला रहा है,जिसमें लोगों से एकत्र की गई अनुपयोगी वस्तुओं को जरूरतमंदों के पास भेजकर सौंपा जा रहा है। इसी अभियान के तहत गुरुवार को नगर निगम की टीम ने एनजीओ के साथ मिलकर मलिन बस्तियों में वस्तुओं को जरूतमन्दों तक पहुंचाया। जिससे इनके चेहरे खिल उठे।
गाजियाबाद नगर निगम की रिड्यूस, रीयूज, रीसाइकिल योजना के तहत समस्त ज़ोन के अंतर्गत अनुपयोगी वस्तुओं को एकत्र किया जा रहा है। ऐसी वस्तुएं जो किसी के लिए अनुपयोगी है उनको एकत्र कर ऐसे स्थान पर वितरित की जा रही हैं।
नगर निगम ने विवेकानंद नगर स्थित स्लम एरिया में जाकर, वहां रहने वाले छोटे-छोटे बच्चों को किताबें, कपड़े, जूते व अन्य पुरानी वस्तुओं को वितरित की। जिनको प्रकार बच्चे काफी खुश हुए तथा उन पुरानी वस्तुओं को लेकर उनका सदुपयोग करने के लिए उत्साह दिखाया, नो थ्रो योजना के अभियान में इंडस वैली स्कूल के विद्यार्थी तथा नींव शक्ति संस्था व एचएमएस के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे, साथ ही उपस्थित जनों को नो थ्रो योजना के प्रति जागरूक भी किया गया ट्रिपल आर के बारे में अवगत कराया।
नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मिथिलेश ने बताया कि लगातार ट्रिपल आर अभियान चल रहा है। त्योहारों के टाइम पर अधिकांश शहर निवासी अपने अनुपयोगी वस्तुओं को पहले फेंक दिया करते थे किंतु अब जागरुक होने के उपरांत वही वास्तु गाजियाबाद नगर निगम को सौंप रहे हैं ताकि उसको सदुपयोग वाले स्थान पर पहुंचा जा सके इस मुहिम में कई सामाजिक संस्थाएं भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं।
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने अपील किया है कि शहर शहरवासी वह अनुपयोगी वस्तुओं को कचरे में ना फेंके, बल्कि गाजियाबाद नगर निगम टीम को सौंप दें। साथ ही वेस्ट से बेस्ट की मुहिम में सहयोग करें, शहर में जागरूक निवासियों द्वारा नगर निगम का सहयोग किया जा रहा है तथा इस प्रकार की योजना से कचरे की सृजन में भी गिरावट आएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली/राजेश