प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर काशी में विविध आयोजन, संसदीय कार्यालय में सुंदर कांड पाठ

 




वाराणसी, 17 सितम्बर (हि.स.)। काशी के सांसद एवं देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 74वें जन्मदिन पर मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने विविध कार्यक्रम का आयोजन किया। प्रधानमंत्री मोदी के स्वस्थ व दीर्घ जीवन के लिए उनके जवाहर नगर स्थित संसदीय जनसंपर्क कार्यालय में सुंदर कांड का पाठ एवं भजन कीर्तन हुआ। इस कार्यक्रम में शामिल कार्यकर्ताओं ने सुंदर काण्ड के पाठ के बाद भजन पायो जी मैंने राम रतन धन पायो, यशोदा मैया को हुआ लाल बधाई हो आदि भजन गाया। आरती के बाद प्रसाद वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में संसदीय कार्यालय प्रभारी शिवशरण पाठक,भाजपा के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी,नंदजी पाण्डेय,गीता शास्त्री,शैलेन्द्र मिश्रा,श्याम भूषण,अनिल सिंह,समीर माथुर आदि ने भागीदारी की।

इसी क्रम में बारिश के बीच उत्साह और उल्लास के साथ कार्यकर्ताओं ने भाजयुमो की ओर से कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर में भाग लेकर रक्तदान किया। शिविर का उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रक्तदान कर रहे पार्टी पदाधिकारियों,कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन किया और फल एवं शीतल पेय की डलिया भेंट की। सायंकाल 4 बजे तक कुल 128 यूनिट रक्तदान हुआ। इस कार्यक्रम के संयोजक महानगर महामंत्री जगदीश त्रिपाठी रहे।

शिविर में रक्तदान करनेे वालों में जिला एवं महानगर के प्रभारी अरुण पाठक, भाजपा जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी, पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव, मधुकर चित्रांश, संजय सोनकर, रजत जायसवाल, सुयश अग्रवाल, विवेक सिंह सोनू आदि प्रमुख रहे। कार्यक्रम में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रविन्द्र जायसवाल, विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी, विधायक अवधेश सिंह आदि की भी भागीदारी रही।

सुबह महापुरुषों की प्रतिमाओं की हुई सफाई

प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर सुबह 07 बजे भारी बारिश के बीच महापुरुषों की प्रतिमाओं, स्मारकों पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें मंत्री, जनप्रतिनिधियों, भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस क्रम में एमएलसी अश्वनी त्यागी एवं पूर्व विधायक जगदीश पटेल ने मलदहिया स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा के आस पास स्वच्छता की एवं प्रतिमा पर माल्यार्पण किया‌। इसी क्रम में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रविन्द्र जायसवाल ने कचहरी स्थित अम्बेडकर पार्क में स्वच्छता कार्यक्रम में भाग लिया।

शहर दक्षिणी के विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने विश्वनाथ कारिडोर स्थित देवी अहिल्या बाई होलकर की प्रतिमा के आस पास स्वच्छता की एवं प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने सिगरा स्थित लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की प्रतिमा के आस पास स्वच्छता की एवं प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया।

इस क्रम में पूर्व सांसद डॉ राजेश मिश्रा ने पांडेयपुर चौराहा स्थित मुंशी प्रेमचंद की प्रतिमा पर स्वच्छता कर माल्यार्पण किया। राकेश शर्मा ने गांधी प्रतिमा, अशोक यादव ने आजाद पार्क लहुराबीर, नीरज जायसवाल ने लोहटिया स्थित लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा, अशोक पटेल ने भिखारी पुर तिराहा स्थित रविदास मंदिर, अभिषेक मिश्रा ने तेलियाना स्थित अंबेडकर प्रतिमा की साफ सफाई की।

ग्रामीण क्षेत्रों में भी उत्साह

काशी के सांसद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 74 में जन्मदिवस पर पूर्व विधायक सुरेन्द्र नारायण सिंह 'औढे' की अगुवाई में हेरिटेज भदवर अस्पताल में भर्ती मरीजों में फल वितरण करने के पश्चात पंचकोशी रोड देलहना सिथत अष्टभुजा मंदिर में हवन पूजन किया गया। इसके बाद 74 अत्यंत गरीब महिलाओं में साड़ी वितरण, 74 किलो लड्डू वितरण करने के बाद 74 पौधे भी लगाए गए।

प्रमुख मंदिरों में हुआ पूजन अर्चन, दीपोत्सव

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 74वें जन्मदिन पर शहर के प्रमुख मंदिरों में विशेष पूजन अर्चन एवं दीपोत्सव हुआ। इसमें बेचू महादेव मंदिर, दुर्गा मंदिर, हनुमान मंदिर लहरतारा, विष्णु मंदिर अस्सी, काली बाड़ी, चौसठी मंदिर, मध्यमेश्वर मंदिर, शीतला मंदिर, राम-जानकी मंदिर,मणिकर्णिका घाट, पंचमुखी महादेव मंदिर, प्रहलाद घाट, संकट हरण हनुमान मंदिर प्रमुख रूप से शामिल रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी