वाराणसी: राज्य मंत्री के दबाव में बिल्डर पर कार्रवाई ना होने का आरोप

 




- पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने मुख्यमंत्री को भेजी शिकायत,नियमानुसार कार्रवाई कराए जाने की मांग

वाराणसी, 05 जुलाई (हि.स.)। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने प्रदेश के एक राज्यमंत्री के दबाव में निर्माण के मामले में धोखाधड़ी पर बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई ना होने का आरोप लगाया है।

पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने वाराणसी के जानकी नगर कॉलोनी में पूर्व सरकारी डॉक्टर एसबी पांडेय की पत्नी शशि कला पांडेय द्वारा बिल्डर शोभित खेतान से कराए गए एक निर्माण के मामले में हुई धोखाधड़ी पर वाराणसी पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही ना किए जाने की शिकायत की है। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजी अपनी शिकायत में कहा कि डॉ एस बी पांडेय द्वारा उन्हें भेजे गए पत्र के अनुसार इस मामले में बिल्डर शोभित खेतान ने डॉक्टर पांडेय की पत्नी के नाम पर फर्जी हस्ताक्षर कर वाराणसी विकास प्राधिकरण से मनमाने ढंग का नक्शा स्वीकृत कराया, उसके बाद अधोमानक निर्माण किया।

डॉक्टर पांडेय ने इस संबंध में अक्टूबर 2022 में शिकायत की। इसके बाद एक लंबी जद्दोजहद के बाद 29 मई 2023 को थाना भेलूपुर में एफआईआर दर्ज हुई लेकिन उसके बाद भी अब तक पुलिस द्वारा आरोपी पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। पीड़ित डॉक्टर पांडेय के अनुसार इस मामले में स्थानीय राज्य मंत्री के द्वारा बिल्डर के पक्ष में अनुचित हस्तक्षेप के कारण डीसीपी काशी जोन कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। अमिताभ ठाकुर ने इसे गंभीर स्थिति बताते हुए तत्काल बिल्डर के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई कराए जाने की मांग की है।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/मोहित