वाराणसी : 76 वार्डो में कूड़े का उठान व घर-घर कूड़ा उठान का होगा स्थलीय निरीक्षण
वाराणसी,19 अप्रैल (हि.स.)। वाराणसी नगर की और बेहतर सफाई व्यवस्था के लिए नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने कमर कस लिया है। नगर आयुक्त ने इस कार्य के लिए पांच सदस्यीय टीम का गठन किया है। टीम अपने तैनाती वार्डो में नियमित रूप से भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लेगी। इसके बाद निरीक्षण की आख्या निर्धारित प्रारूप पर तैयार कर भेजी जायेगी।
नगर निगम ने मुख्यतः वाराणसी में घर-घर कूड़ान उठान एवं कूड़े के निस्तारण के लिए चयनित संस्था मेसर्स वाराणसी वेस्ट सोल्यूशन के कार्यो की निगरानी की पूरी तैयारी की है। पांच सदस्यीय टीम में नगर निगम के समस्त अवर अभियन्ता, सभी स्वास्थ्य निरीक्षक, राजस्व निरीक्षक, मेसर्स वाराणसी वेस्ट सोल्यूशन के जोन प्रभारी,कम्पनी के कार्मिक सम्मिलित हैं। सभी की तैनाती नगर के विभिन्न वार्डो में कर दी गयी है। उनके किये गये निरीक्षण की रिपोर्ट संयुक्त रूप से हस्ताक्षरित नगर स्वास्थ्य अधिकारी को प्रेषित की जायेगी, जिसके आधार पर वाराणसी वेस्ट सोल्यूशन को भुगतान किया जायेगा।
नगर आयुक्त ने शुक्रवार को इसको लेकर नगर निगम सभागार में मातहत अफसरों के साथ बैठक की। बैठक में नगर आयुक्त ने अफसरों को प्रशिक्षित भी किया। इसमें वाराणसी वेस्ट सोल्यूशन के वार्डो में कुल कितने वाहन संचालित हैं, उन पर कितने कार्मिकों, चालक सहित की तैनाती की गयी है। वार्डो में कितने बजे कार्य प्रारम्भ किया जा रहा है।
इसके अलावा वार्डो में तैनात सफाई कार्मिकों को निर्धारित यूनिफार्म, सुरक्षा उपकरणों की उपलब्धता की जाॅच की जायेगी। वार्डो में वाराणसी वेस्ट सोल्यूशन के द्वारा उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं यथा वाहन लागबुक का प्रबंधन, कर्मचारी उपस्थिति पंजिका, सामग्री, इत्यादि अन्य उपकरणों का रख-रखाव की जांच की जायेगी। वार्डो में सोल्यूशन के द्वारा किये जा रहे डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की जांच की जायेगी। डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन में कितने घरों से गीला कूड़ा-सूखा कूड़े का उठान किया जा रहा है, की जांच की जायेगी।
सफाई से सम्बन्धित प्राप्त शिकायतों का निस्तारण की प्रगति जांची जायेगी कि कितने शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण 48 घंटे के भीतर किया गया है। तथा कितने शिकायतों का निस्तारण 48 घंटे के बाद किया जा रहा है।
प्रशिक्षण बैठक में अपर नगर आयुक्त दुष्यन्त कुमार मौर्य, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रदीप कुमार, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी राकेश कुमार सोनकर, समस्त जोनल अधिकारी, समस्त अवर अभियन्ता, समस्त स्वास्थ्य निरीक्षक, समस्त राजस्व निरीक्षक एवं वाराणसी वेस्ट सोल्यूशन के प्रोजेक्ट मैनेजर अनूज भाटी भी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/राजेश