वाराणसी : गंगा में नहाते समय किशोर डूबा, मौत
वाराणसी, 08 जून (हि.स.)। भेलूपुर थाना क्षेत्र के भदैनीघाट पर शनिवार को गंगा में नहाते समय डूबने से एक किशोर की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को गंगा से बाहर निकलवाया। घाट पर पिछले दो दिनों के अंदर दो लोगों की मौत से स्नानार्थियों में आक्रोश व्याप्त है।
मिर्जापुर मड़िहान के घोड़या कलवारी निवासी संदेश पटेल (17)अपने दोस्तों के साथ वाराणसी घुमने आया था। अस्सीघाट पर काफी देर तक घुमने के बाद संदेश और उसके साथी निकट स्थित भदैनीघाट पर गंगा में नहाने लगे। नहाने के दौरान अंदाजा न मिलने पर संदेश गहरे पानी में फिसल गया। जब तक साथ के लोगों को इसका पता चलता वह गहरे पानी में समा गया। दोस्तों के शोर मचाने पर आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना पाकर मृत संदेश के परिजन भी रोते-बिलखते घाट पर पहुंच गए।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/राजेश