एथलेटिक्स प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दिखाया दम, 200 मीटर की रेस में रवि प्रथम

 


—ओलम्पियन गुलजारा सिंह के स्मृति में विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन

वाराणसी, 07 फरवरी (हि.स.)। ओलम्पियन गुलजारा सिंह की पुण्यतिथि पर बुधवार को पयागपुर मातलदेई स्थित श्री प्रकाश इण्टरमीडिएट कालेज में आयोजित एथलेटिक्स प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने पूरे दमखम के साथ भागीदारी की। गुलजारा सिंह एथलेटिक्स एकेडमी की पहल पर कालेज में विविध प्रतियोगिताओं दौड़, भाला फेक,लम्बी कूद,5 किलोमीटर वाक मास्टर्स वर्ग में विजेता छात्रों को सम्मानित भी किया गया।

एथलेटिक्स प्रशिक्षक डा विजय नरायण वर्मा के अनुसार बालक वर्ग में 200 मीटर की रेस में रवि यादव प्रथम, चन्द्रभूषण चौहान द्वितीय, 400 मीटर रेस में चन्द्रभूषण प्रथम एवं विशाल द्वितीय , 1500 मीटर की रेस में अभिषेक कुमार प्रथम एवं रोहित यादव द्वितीय, 5000 मीटर की दौड़ में रोहित यादव प्रथम एवं बृजेश यादव द्वितीय स्थान पर रहे। इसी तरह भाला फेक में राणा सिंह प्रथम, राहुल यादव द्वितीय,लम्बी कूद में राहुल यादव प्रथम, रवि राय द्वितीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में 200 मीटर की रेस में ज्योति गौतम प्रथम,आँचल द्वितीय, 400 मीटर की रेस में अंशिका पटेल प्रथम एवं ज्योति गौतम द्वितीय, 1500 मीटर की रेस में सन्नी यादव प्रथम, अनामिका द्वितीय, 3000 मीटर की रेस में छोटी यादव प्रथम, रानी पटेल द्वितीय , भाला फेक में गुंजा यादव प्रथम,पिन्की बिंद द्वितीय, लम्बी कूद में अंजली पाल प्रथम एवं अंशिका पटेल द्वितीय स्थान पर रही। मास्टर्स वर्ग में 5000 मीटर दौड़ तथा 5000 मीटर वाक में गंगासागर प्रथम स्थान पर रहे। प्रतियोगिता में वाराणसी , मिर्जापुर, भदोही, चंदौली , गाजीपुर, सोनभद्र, जौनपुर सहित पूर्वाचल के विविध जनपदों के छात्र खिलाड़ियों ने भागीदारी की।

इसके पहले पूर्व खिलाड़ी कांग्रेस नेता विनय शंकर राय 'मुन्ना' नें हरी झण्डी दिखाकर प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ किया। प्रतियोगिता का संचालन आयोजक मण्डल के अध्यक्ष खेल प्रशिक्षक प्यारे लाल एवं प्रशिक्षक डा विजय नारायण वर्मा ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/पदुम नारायण