यूपी हेल्थ रैंकिंग डैशबोर्ड में वाराणसी ने 10वीं बार हासिल किया पहला स्थान
—जुलाई माह में जारी हुई रैंकिंग में जनपद को प्रदेश में पहला स्थान मिला
वाराणसी,27 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की हेल्थ रैंकिंग डैशबोर्ड में एक बार फिर से वाराणसी ने प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। हाल ही जारी हुई डैशबोर्ड में जनपद ने 78 फीसदी अंक हासिल किए हैं। इसी के साथ ही जनपद अब तक 10 बार यूपी हेल्थ रैंकिंग डैशबोर्ड में पहला स्थान प्राप्त कर चुका है। मंगलवार को यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ संदीप चौधरी ने दी। उन्होंने बताया कि हाल ही में यूपी की हेल्थ रैंकिंग डैशबोर्ड (जुलाई 2024) में सभी जनपदों की रैंकिंग प्रदर्शित की गई है, जिसमें वाराणसी एक बार फिर से पहले स्थान पर है। इस वित्तीय वर्ष में वाराणसी की अभी तक की उपलब्धि 67 प्रतिशत है जबकि जुलाई माह की उपलब्धि 78 प्रतिशत है। प्रदेश की इस वर्ष अब तक की उपलब्धि 54 है जबकि इस माह की 63 फीसदी है। इस तरह से देखा जाए तो वाराणसी की स्थिति प्रदेश की उपलब्धि से काफी बेहतर है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अनुसार पिछले वित्तीय वर्ष में जनपद ने नौ बार प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। मासिक डैशबोर्ड के अनुसार वाराणसी ने सिजेरियन प्रसव में बेहतर प्रदर्शन करते हुए करीब 70 फीसदी अंक हासिल किए हैं। परिवार नियोजन के स्थायी साधनों के उपयोग में भी पहला स्थान प्राप्त किया है। आशा कार्यकर्ताओं का भुगतान समय पर किया जा रहा है। नियमित व सम्पूर्ण टीकाकरण, परिवार नियोजन के अस्थायी साधनों, गर्भावस्था में प्रसव पूर्व जांच (हीमोग्लोबिन), गृह आधारित नवजात शिशु देखभाल, टीबी नोटिफिकेशन, गर्भावस्था के दौरान एचआईवी की जांच समेत 16 संकेतकों पर भी बेहतर प्रदर्शन किया जा रहा है। सभी 10 प्रथम संदर्भन इकाइयों (एफ़आरयू) पर प्रसव व प्रसव पूर्व जांच संबंधी सेवाओं को सुदृढ़ किया जा रहा है। सीएमओ ने कहा कि जनपद के सभी राजकीय चिकित्सालयों, सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, आयुष्मान आरोग्य मंदिर (हेल्थ एंड वेलनेस सेंट) एवं स्वास्थ्य उपकेन्द्रों पर मातृ-शिशु स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कार्यक्रम की गुणवत्तापूर्ण चिकित्सकीय व स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। सीएमओ ने बताया कि अगस्त माह की हेल्थ रैंकिंग डैशबोर्ड में ब्लॉक स्तर पर आराजीलाइन सीएचसी को पहला, काशी विद्यापीठ को दूसरा और पिंडरा को तीसरा स्थान प्राप्त किया है। बड़ागांव पीएचसी को चौथा, हरहुआ पीएचसी को पाँचवाँ, चोलापुर सीएचसी को छठवाँ, सेवापुरी पीएचसी को सातवाँ, चिरईगांव पीएचसी को आठवाँ और शहरी इकाई को नौवाँ स्थान मिला है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी / Siyaram Pandey