कोहरे से बचाव के लिए वाराणसी मंडल में 415 फॉग सेफ डिवाइस उपलब्ध : मंडल रेल प्रबंधक

 


वाराणसी, 20 दिसम्बर(हि. स.)। वाराणसी रेलवे स्टेशन पर क्रू-लॉबी के सेमिनार कक्ष में मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन की अध्यक्षता में सेफ्टी सेमिनार का आयोजन किया गया। मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि कोहरे के दौरान सुरक्षित, संरक्षित एवं अपेक्षाकृत तेज ट्रेन संचालन में आधुनिक जी.पी.एस. आधारित फॉग सेफ डिवाइस का महत्पूर्ण योगदान है। इस डिवाइस के उपयोग में आने के पहले की अपेक्षा गाडियों की अनुमेय गति बढ़ी है। इस फॉग सेफ डिवाइस से लोको पायलटों का भरोसा बढ़ा है तथा आगामी सिगनल की जानकारी इस डिवाइस के माध्यम से मिलती रहती है। वाराणसी मंडल में 415 फॉग सेफ डिवाइस उपलब्ध कराये गये हैं।

उन्होंने कहा कि रेलवे प्रशासन द्वारा कोहरे के पूर्व एवं कोहरे के दौरान सुरक्षित एवं सहज परिचालन सुनिश्चित करने के लिये विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पटरियों के निगरानी के लिये पेट्रोलिंग की जा रही है। कोहरे में ट्रेनों की गति कम होने से लाईन क्षमता कम हो जाती है, यात्रियों की सुरक्षा एवं संरक्षा को ध्यान में रखते हुए आप सभी को सदैव सतर्क और सजग रहने की आवश्यकता है। आप सभी संरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन करें, रोक सिगनलों का मिलान करके ही आगे बढ़े, ऑल राइट ओके सिगनलों आदान-प्रदान पूरी सतर्कता से करें एवं सतर्कता आदेशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(ऑपरेशन) धर्मेन्द्र यादव, मंडल विद्युत इंजीनियर(ऑपरेशन) एन के शुक्ला, लॉबी में कार्यरत लोको निरीक्षक तथा प्रशिक्षण रत लोको पायलट व सहायक लोको पायलट उपस्थित थे।

सेफ्टी सेमिनार में ऑपरेशन के अधिकारियों ने गाड़ियों के संचालन के संबंध में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताते हुए कहा कि सभी लोको पायलटों एवं सहायक लोको पायलटों को काशन पर निर्धारित गति से अधिक गति पर गाड़ी कदापि नहीं चलानी है। अपने रूट के सभी सिगनल के प्रति विशेष चौकस एवं चौक्कना रह कर गाड़ी चलानी है। सिगनल पास एट डेंजर का ध्यान रखना है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र