वाराणसी नगर निगम कार्यकारिणी समिति की बैठक,नये 100 वार्डो में 21 सफाई सब जोन बने
वाराणसी,16 नवम्बर (हि.स.)। वाराणसी नगर निगम कार्यकारिणी समिति की बैठक में गुरूवार को नये 100 वार्डो में 21 सफाई सब जोन बनाये जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी। महापौर अशोक तिवारी की अध्यक्षता में कार्यकारिणी समिति में वित्तीय वर्ष 2023-24 के पुनरीक्षित बजट पर खास चर्चा की गयी, जिसमें नगर निगम, वाराणसी एवं जलकल सहित कुल 1097.84 करोड़ रुपये का पुनरीक्षित बजट पर स्वीकृति प्रदान की गयी।
पुनरीक्षित बजट में नगर निगम, वाराणसी का 855.84 करोड़ रुपये तथा जलकल विभाग का 242.45 करोड़ रुपये पर मुहर लगायी गयी। कार्यकारिणी समिति ने आय और व्यय मद में स्वीकृत मूल बजट 2023-24 को यथावत रखा है। नगर निगम में कबाड़ और बेकार वाहनों के नीलामी के लिए कार्यकारिणी समिति ने पाॅच सदस्यीय कमेटी गठन का प्रस्ताव पारित किया गया, जिसमें कार्यकारिणी समिति के तीन सदस्य तथा अपर नगर आयुक्त स्तर के दो अधिकारी सम्मिलित होगें।
कार्यकारिणी समिति ने जलकल विभाग के कम जलकर/ सीवरकर वसूली करने पर नाराजगी भी जताई। समिति ने महाप्रबन्धक, जलकल को निर्देशित किया कि लक्ष्य के सापेक्ष वसूली करायें। जलकल विभाग भवनों के मिलान न होने के चलते पूर्ण रूप से समस्त भवनों की बिलिंग नही कर पाया। कार्यकारिणी समिति ने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि लेखाधिकारी मनोज त्रिपाठी के नेतृत्व में आगामी एक माह में सभी भवनों का मिलान कराते हुये बिलिंग कर वसूली की जाय। कार्यकारिणी समिति ने निर्णय लिया गया कि सामान्य विभाग एवं आलोक विभाग मिलकर एक लाख से एक करोड़ रुपये तक कराये जाने वाले कार्यो को पार्षदों को अवगत करायेगा।
बैठक में सीवर मेन्टेनेन्स से सड़कों के क्षतिग्रस्त होने पर भी चर्चा हुई। बैठक में निगम के उप सभापति सुरेश चौरसिया, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, अपर नगर आयुक्त दुष्यन्त कुमार मौर्य, राजीव कुमार राय, सुमित कुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 एनपी सिंह, मुख्य अभियन्ता मोईनुद्दीन, मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी केके पाण्डेय, लेखाधिकारी मनोज त्रिपाठी आदि भी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/पदुम नारायण