वाराणसी: जालसाज निगमकर्मी को नगर आयुक्त ने निलंबित किया

 


—वाहन स्टैंड की इलेक्ट्रॉनिक पर्ची से कर रहा था फर्जीवाड़ा

वाराणसी,04 अगस्त (हि.स.)। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने रविवार देर शाम राजस्व विभाग के एक कर्मचारी को फर्जीवाड़ा एवं गबन करने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

राजस्व विभाग के नियमित कर्मचारी बबलू कुमार ने विगत दिनों इंग्लिशिया लाइन वाहन स्टैंड पर ई-रिक्शा एवं ऑटो रिक्शा चालकों के साथ फर्जीवाड़ा किया था। वह एम पास डिवाईस के माध्यम से रसीद काटने के बाद उसी रसीद की फोटो कापी कराकर अन्य ऑटो चालकों को देता था। तथा वसूली गई धनराशि नगर निगम कोष में जमा न कर फर्जीवाड़ा करते हुए अपने पास रख लेता था।

सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव ने औचक निरीक्षण में यह बड़ी गड़बड़ी पकड़ी थी। निरीक्षण के समय कर्मचारी नशे की हालत में भी था। अनिल यादव ने तत्काल विभागीय कार्यवाही करते हुए प्रकरण नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के संज्ञान में लाया,जिस पर नगर आयुक्त ने तत्काल बबलू को निलंबित कर दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी / राजेश