वाराणसी: नगर आयुक्त ने किया शहीद उद्यान का निरीक्षण, बेहतर सुविधाओं का निर्देश

 


वाराणसी,28 दिसम्बर (हि.स.)। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने गुरूवार अपरान्ह नगर निगम स्थित शहीद उद्यान पार्क का निरीक्षण किया। इस दौरान नगर आयुक्त ने वहां कार्यरत मालियों के साथ भी वार्ता की। पार्क में सुरक्षा की दृष्टि से और बेहतर सुविधा प्रदान किए जाने के लिए वार्ता की गई।

शहीद उद्यान हर्बल पार्क में कर्मचारी के लिए एक छोटा शौचालय बनाए जाने का अनुरोध किया गया, जिसे नगर आयुक्त ने आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। पार्क में वृक्षों के देखभाल एवं रख-रखाव के लिए नगर आयुक्त ने मालियों को निर्देशित किया। उन्होंने नियमित रुप से पार्कों की सफाई कराने, पार्क में लगे जिम व झूलों को ठीक कराने के लिए भी निर्देशित किया।

नगर आयुक्त ने शहीद उद्यान पार्क के पीछे बाल वाचनालय का भी निरीक्षण किया। वाचनालय के ऊपर के छत का फर्श टूटा हुआ पाया गया। जिसे तत्काल ठीक कराए जाने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान संयुक्त नगर आयुक्त कृष्ण चंद्र, उद्यान अधीक्षक के.एस. पाण्डेय आदि भी मौजूद रहेो।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/मोहित