(संशोधित) लोकसभा 2024 के चुनाव में वाराणसी सबसे हाई प्रोफाइल सीट, पीएम मोदी के जीत के अंतर पर निगाहें
-विरोधी दलों के उम्मीदवारों के लिए जमानत बचा पाना ही होगी उपलब्धि
-वाराणसी में 19 लाख 62 हजार 948 मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
वाराणसी, 16 मार्च (हि.स.)। केंद्रीय चुनाव आयोग ने शनिवार को लोकसभा चुनाव 2024 का ऐलान कर दिया। सर्वाधिक 80 लोकसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव सम्पन्न कराया जाएगा। सातवें और आखिरी चरण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में चुनाव होगा। वाराणसी में एक जून को मतदान होगा।
चुनाव का घोषणा होते ही चुनावी सरगर्मी भी दिखने लगी है। भाजपा से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी से लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी के जीत की हैट्रिक लगनी तय है। बाकी, कांग्रेस-सपा गठबंधन दल के उम्मीदारों के लिए अपनी जमानत बचा पाना ही उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती रहेगी। चुनावी जंग में देश के सबसे हाई प्रोफाइल सीट पर प्रधानमंत्री के जीत के अंतर पर ही लोगों की निगाहें रहेगी। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में वाराणसी संसदीय सीट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (तब भाजपा प्रत्याशी) को कुल 5,81,022 मत मिला था। दूसरे स्थान पर आम आदमी पार्टी के अरविन्द केजरीवाल (अब दिल्ली के मुख्यमंत्री) को कुल 2,09,238 मत मिला था । केजरीवाल को छोड़ बाकि दलों के प्रत्याशियों की जमानत भी नहीं बची थी। कांग्रेस के अजय राय (अब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष) को 75,614 व बसपा के सीए विजय प्रकाश को 60,579 तथा सपा के कैलाश चौरसिया को 45291 मत मिला था। इसी तरह वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 6,74,664 लगभग 63.62 फीसदी मत पाकर जीत का रिकाॉ बनाया था। दूसरे स्थान पर समाजवादी पार्टी की शालिनी यादव (अब भाजपा में ) 1,95,159 कुल 18.40 फीसदी मत और कांग्रेस के अजय राय ने 1,52,548 लगभग 14.38 फीसदी मत प्राप्त किया था। चुनावी नजरिए से देखे तो वाराणसी संसदीय सीट पर परिणाम को लेकर सभी आश्वस्त हैं।
वाराणसी में कुल आठ विधानसभा क्षेत्र आते हैं। इसमें रोहनिया, वाराणसी उत्तरी, वाराणसी दक्षिण, वाराणसी कैंट और सेवापुरी वाराणसी लोकसभा में हैं। वहीं, पिंडरा विधानसभा क्षेत्र में मछलीशहर, शिवपुर और अजगरा विधानसभा क्षेत्र चंदौली संसदीय क्षेत्र में आता है। देश में वर्ष 1951-52 में पहली बार आम चुनाव हुए थे तो उस वक्त वाराणसी जिले में लोकसभा की तीन सीटें थीं। इनमें बनारस मध्य, बनारस पूर्व और बनारस-मीरजापुर थी।
वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में काशी के 19 लाख 62 हजार 948 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। जिले में पुरुष मतदाता कुल 10 लाख 65 हजार 485 और महिला मतदाता आठ लाख 97 हजार 328 हैं। इसके अलावा ट्रांसजेंडर वोटर्स 135 हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/आकाश