वाराणसी:पूर्व विधायक श्यामदेव राय चौधरी को दिया गया प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण
वाराणसी,04 जनवरी (हि.स.)। रामनगरी अयोध्या में बन रहे भव्य मंदिर में आगामी 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण बांटने के लिए रामभक्तों की टोलियां पूरे उत्साह के साथ शहर के मोहल्लों में घर—घर पहुंच रही है। गुरुवार को सामाजिक संगठन प्रणाम वन्दे मातरम् समिति और भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने टोलियों में कोदईचौकी और बड़ादेव मोहल्ले में लोगों में पूजित अक्षत कलश वितरित कर उन्हें अयोध्या जाने का निमंत्रण दिया। कार्यकर्ताओं ने इस दौरान लोगों से 22 जनवरी को अपने घर के पास स्थानीय मंदिर में पूजा- अर्चना कर श्री राम मंदिर का लाइव कार्यक्रम देखने तथा शाम को सपरिवार अपने घरों में दीपोत्सव का आग्रह किया। कार्यक्रम में बड़ादेव मोहल्ले में स्थित भाजपा के दिग्गज नेता और पूर्व विधायक श्यामदेव राय चौधरी 'दादा' के आवास पर पहुंच कर कार्यकर्ताओं ने उन्हें प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आमंत्रण पत्र दिया। कार्यक्रम का नेतृत्व अनूप जायसवाल ने किया। इसमें चंदन गुप्ता,धीरेन्द्र शर्मा,मंगलेश जायसवाल,आदित्य गोयनका आदि ने भी भागीदारी की।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/सियाराम