वाराणसी : शीतलहर और गलन देख कक्षा 08 तक के विद्यालय 10 जनवरी तक बंद
वाराणसी,07 जनवरी(हि.स.)। जिले में कड़ाके की ठण्ड,घने कोहरे व शीतलहर में लगातार वृद्धि देख रविवार को जिलाधिकारी एस. राजलिंगम के निर्देश पर कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालयों में 10 जनवरी तक शीतावकाश घोषित किया गया है। जिलाधिकारी का आदेश कक्षा 1 से 8 तक के सभी राजकीय,परिषदीय,अशासकीय, सहायता प्राप्त,निजी मान्यता प्राप्त,सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड सहित अन्य बोर्ड के समस्त विद्यालयों में लागू होगा। जिलाधिकारी ने इस आदेश का अनुपालन कड़ाई से सुनिश्चित किये जाने के लिए निर्देशित किया है। जिले में पिछले एक सप्ताह से ठंड और बारिश के चलते गलन और शीतलहर ने डेरा जमा लिया है। आज रविवार को बारिश न होने और मौसम साफ होने पर लोगों ने राहत की सांस ली। वहीं अवकाश का दिन होने के कारण लोगों ने कपड़ों को धोने के साथ गीले कपड़ों को छत पर सुखने के लिए डाल रखे थे। गीले कपड़ों को धूप न होने पर लोग हेयर ड्रायर,ब्लोअर की मदद से सुखाने की कोशिश करते दिखे। अपरान्ह बाद पछुआ हवाओं में नमी से ठंड ने फिर पांव जमाना शुरू कर दिया था। पहाड़ों पर बर्फबारी और पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता की वजह से फिलहाल ठंड से राहत मिलने का आसार भी नहीं दिख रहा।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार दो दिन बाद से फिर से बारिश के आसार बन रहे हैं। इसके बाद ठंड और बढ़ सकती है।नम हवाओं के चलने से घने कोहरे की संभावना भी है। रविवार शाम पांच बजे वाराणसी का अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस,न्यूनतम 13 डिग्री सेल्सियस,नमी 85 फीसदी और हवा की रफ्तार 08 किमी प्रतिघंटा रही। इसके पहले शनिवार को वाराणसी का तापमान अधिकतम 21.4 और न्यूनतम 15.2 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/सियाराम