वाराणसी में हाईवे पर भीषण हादसा, खड़े ट्रेलर से टकराई डीसीएम, चालक की मौत, तीन घायल

 
 वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के रखौना गांव के पास सोमवार को हाईवे पर भीषण हादसा हुआ। प्रयागराज से वाराणसी की ओर जा रही दूध लदी एक डीसीएम अनियंत्रित होकर पहले से खराब होकर खड़े गिट्टी लदे ट्रेलर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि डीसीएम का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीन लोग घायल हो गए। सूचना के बाद पहुंची पुलिस घायलों को अस्पताल भेजने के साथ ही आवश्यक कार्रवाई में जुटी रही। 

रखौना (मिर्जामुराद) गांव के समीप एनएच-19 पर एक गिट्टी लदा ट्रेलर खराब होने के कारण पहले से खड़ा था। सोमवार की सुबह कानपुर से दूध लादकर वाराणसी की ओर जा रही डीसीएम तेज रफ्तार में ट्रेलर के पिछले हिस्से से टकरा गई। हादसे में डीसीएम चालक, मैनपुरी जिले के बिसवन निवासी आलोक यादव (30 वर्ष, पुत्र रविन्द्र यादव) केबिन में फंस गया और घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में कानपुर जिले के शिवरामपुर थाना के काकूपुर निवासी शिवम राठौर (20 वर्ष), गौरव कुमार (20 वर्ष) और गजेंद्र कुमार (22 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए। 

ग्रामीणों की सूचना पर खजूरी चौकी इंचार्ज प्रीतम तिवारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने केबिन में फंसे घायलों को बाहर निकालकर पास के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। मृत चालक आलोक यादव के शव को बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।