वाराणसी : नीट यूजी परीक्षा रद्द करने की मांग, कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

 


-सपाइयों ने जमकर किया प्रदर्शन, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के इस्तीफे की मांग

वाराणसी, 21 जून (हि.स.)। मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट नीट यूजी परीक्षा परिणाम को लेकर सियासत में भी उबाल है। शुक्रवार को इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जहां उग्र प्रदर्शन कर केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला फूंकने की कोशिश की। वहीं,कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को सम्बोधित मांगों का ज्ञापन एसडीएम वाराणसी को सौंपा।

समाजवादी छात्रसभा के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर जिलाध्यक्ष राहुल सोनकर और राष्ट्रीय सचिव राजू यादव के नेतृत्व में जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला फूंकने की कोशिश की। लेकिन वहां मौजूद पुलिस अफसरों ने कड़ी मशक्कत के बाद कार्यकर्ताओं से पुतला छीन लिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं की पुलिस कर्मियों से धक्का-मुक्की भी हुई। प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ताओं ने डीएम पोर्टिकों के नीचे नारेबाजी के बाद अपनी मांगों का ज्ञापन एसीएम चतुर्थ को सौंपा।

छात्र सभा के जिलाध्यक्ष राहुल सोनकर ने बताया कि उत्तर प्रदेश में लगातार प्रतियोगी परीक्षाओं का पेपर लीक हो रहे हैं। नीट यूजी परीक्षा में भी धांधली सामने आई है। छात्रसभा ने राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित ज्ञापन में शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को उनके पद से हटाने और परीक्षाओं को लीक करने में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजने,नीट परीक्षा का परिणाम रद्द करने,छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बंद होने की मांग की है।

कांग्रेस के ज्ञापन सौंपने वाले नेताओं में जिला एवं महानगर कमेटी के अध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सतीश चौबे,अनिल श्रीवास्तव,शैलेंद्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष डॉ.जितेंद्र सेठ,संजीव सिंह,सीताराम केसरी, फसाहत हुसैन बाबू आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/राजेश