वाराणसी : कमिश्नर ने गंगा घाटों का लिया जायजा, सीएनजी जेटी कार्य की प्रगति को देखा
वाराणसी,15 नवम्बर (हि.स.)। वाराणसी में डाला छठ की तैयारियां तीव्र गति से चल रही हैं। बुधवार को मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा ने नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के साथ गंगा घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान गेल की ओर से बनाए जा रहे सीएनजी जेटी कार्य की प्रगति व छठ पूजा की तैयारियों का भी अवलोकन किया।
कमिश्नर ने जेटी लगाने के कार्य में तेजी लाने व घाटों पर साफ-सफाई आदि के निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने रविदास घाट पर चल रहे गेल के सीएनजी कार्यों के बाबत अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने कार्यों में तेजी लाए जाने पर जोर दिया। रविदास घाट के पास कच्चे घाट को समतल कराए जाने, बैरिकेडिंग, घाट किनारे बने हुए स्थाई चेंजिंग रूम की उत्कृष्ट सफाई व्यवस्था, आवश्यकतानुसार श्रद्धालुओं के लिए अतिरिक्त अस्थाई चेंजिंग रूम बनाए जाने के कार्यों को समय से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि घाट किनारे लगी सभी स्ट्रीट लाइटों को चेक कराकर तत्काल दुरूस्त कराएं। शौचालयों के बाहर साइनेज बोर्ड लगाए जाएं। ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत न होने पाए।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/पदुम नारायण