वाराणसी: इंडी गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय के केन्द्रीय कार्यालय का हुआ उद्घाटन

 


-सफाईकर्मी स्व. घूरेलाल की पत्नी चंदा देवी ने काटा फीता, अजय राय बोले, श्रमिक दिवस पर श्रम का सम्मान

वाराणसी, 01 मई (हि.स.)। वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से इंडी गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय के केन्द्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन बुधवार शाम सफाईकर्मी स्व. घूरे लाल की धर्मपत्नी चंदा देवी ने फीता काट कर किया। मंडुवाडीह थाने के समीप एम. लॉन में खुले केन्द्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन कर चंदा देवी ने अजय राय के जीत की कामना की।

अहमियत और बड़ा सम्मान मिलने से गदगद चंदा देवी ने कहा कि जब मेरे पति घूरेलाल की पिछले दिनों सीवर सफाई में मेनहोल में उतरने के कारण मौत हुई तब अजय राय घर पहुंचे। उन्होंने मेरे परिवार व बच्चों के साथ तकलीफ को साझा किया। आश्वस्त किया कि हमेशा मेरे परिवार के साथ खड़े रहेंगे। आज हम उनके चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किए हैं। बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना करते हैं कि अजय राय विजयी हों और गरीबों के लिए कार्य करें। उन्होंने कहा कि पति की मौत के बाद एक भी भाजपा नेता मेरे दरवाजे नहीं आया।

इंंडी गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय ने इस मौके पर कहा कि आज 01 मई श्रमिक दिवस है। कांग्रेस पार्टी श्रमिकों के हक अधिकार के लिए सदैव खड़ी है। समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति की आवाज ही हमारी आवाज है। चंदा देवी ने हमारे केन्द्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया, यह मेरे लिए सौभाग्य का विषय है। यही लोग मेरी ताकत हैं, मेरी ऊर्जा हैं, समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्तियों का आशीर्वाद मेरे साथ है, जो हमें जनसेवा का मार्ग दिखाता है।

कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर सपा, कांग्रेस, आप के कार्यकर्ताओं, नेताओं, पदाधिकारियों की चुनाव संचालन को लेकर बैठक हुई। सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़, आप पार्टी के जिलाध्यक्ष रमा शंकर पटेल ने संयुक्त रूप से कहा कि रोहनियां और सेवापुरी विधानसभा के सभी जोन, सेक्टर व बूथ प्रभारियों के साथ पूर्व में कई बैठकें कर उनको जिम्मेदारी सौंप दी गयी है। इस बार बनारस के लोग इतिहास लिखने के लिए तैयार बैठे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/आकाश