रामनगर में बीएएमएस की छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान

 


वाराणसी,25 अक्टूबर (हि.स.)। रामनगर थाना क्षेत्र के बटाऊबीर मोहल्ले में किराये के मकान में रहने वाली एक बीएएमएस की छात्रा ने फांसी लगा कर अपनी जान दे दी। बुधवार को सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस को छानबीन में शव के पास से सुसाइड नोट मिला। घटना की जानकारी परिजनों को देकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मूल रूप से मऊ जनपद के घोसी थाना क्षेत्र के सेमरी जमालपुर निवासी पुलिस विभाग में हेड कांस्टेबल श्रीप्रकाश यादव की पुत्री अरुणिमा यादव (24) रामनगर बटाऊबीर मोहल्ले में गोपाल नामक व्यक्ति के मकान में किराये पर रहती थी। अरुणिमा चंदौली के एकौनी गांव स्थित जीवक पैरामेडिकल व नर्सिंग कॉलेज से बीएएमएस कर रही थी। अरुणिमा ने मंगलवार की देर रात अपने कमरे में फांसी लगा लगी ली। सुबह देर तक उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो मकान मालिक ने आवाज दी। कोई प्रतिक्रिया न होने पर मकान मालिक ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। अरुणिमा के कमरे से छानबीन में पुलिस को सुसाइड नोट मिला । मृत्यु पूर्व पत्र में छात्रा ने लिखा है कि मम्मी पापा मैं आप लोग से बहुत प्यार करती हूं। बाबू (छोटे भाई) के लिए लिखा था कि अच्छे से आईएएस की तैयारी करना। मम्मी पापा का ख्याल रखना, मैं जिंदगी से उब गई हूं। इसलिए जान दे रही हूं। मुझे माफ करना। मृत छात्रा के पिता श्रीप्रकाश यादव कौशांबी जिला के संदीपन घाट थाना में तैनात हैं। सूचना मिलते ही वे वाराणसी के लिए रवाना हो गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/सियाराम