वाराणसी के बड़ागांव में घूस लेते राजस्व लेखपाल को एंटी करप्सन टीम ने रंगे हाथों पकड़ा

 


वाराणसी, 20 नवम्बर(हि.स.)। बड़ागांव थाना क्षेत्र में सोमवार को गांगकला के प्रधान से 20 हजार रुपये रिश्वत लेते समय एंटी करप्सन टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया। टीम ने लेखपाल को बड़ागांव पुलिस के हवाले कर दिया।

गांगकला के प्रधान शशिकान्त वर्मा की पहल पर ग्रामीणों ने आराजी संख्या 706 और 723 नाला में गांव के ही कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जे के खिलाफ तहसील दिवस पर प्रार्थना पत्र देकर जमीन के सीमांकन की मांग की थी। आरोप है कि राजस्व लेखपाल विकास गुप्त सीमांकन पर फाइनली रिपोर्ट लगाने के लिए 20 हजार रुपये की मांग की थी। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी ग्राम प्रधान को दी तो उन्होंने पूरी बात एंटी करप्सन टीम को बताई। टीम ने योजना बना कर ग्राम प्रधान से लेखपाल को गांव के अमृत तालाब के पश्चिमी उत्तरी छोर पर बुलवाया। यहां लेखपाल ने जैसे ही रिश्वत का रुपये लिया, टीम ने दबोच लिया। बड़ागांव पुलिस के अनुसार आरोपित लेखपाल के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दिलीप