वाराणसी : महाशिवरात्रि की प्रशासनिक तैयारियां तेज, थानों में शांति समिति की बैठक शुरू

 




-महापर्व पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने शिव मंदिरों के आसपास सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

वाराणसी, 03 मार्च (हि.स.)। धर्म नगरी काशी में महाशिवरात्रि पर्व की प्रशासनिक तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। महापर्व पर शहर के विभिन्न हिस्सों के साथ संवेदनशील इलाकों से गुजरने वाली शिव बारात को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है। नगर के विभिन्न थानों में पुलिस अफसर शान्ति समिति की बैठक कर कानून व्यवस्था को लेकर दोनों संप्रदाय के संभ्रांत नागरिकों से सहयोग की अपील कर रहे है। रविवार को लोहता थाना परिसर में शांति समिति की बैठक बुलाई गई।

बैठक में महाशिवरात्रि पर्व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर विमर्श हुआ। शिवालयों में पर्व पर भीड़ की निगरानी की बात कही गई। थाना प्रभारी ने बताया कि लोहता रेलवे स्टेशन के पास त्रिनेत्र मंदिर, हरपालपुर शिव मंदिर सहित भीड़भाड़ वाले अन्य मंदिरों पर पुलिस बल की मौजूदगी रहेगी। महापर्व पर किसी प्रकार की घटना हो तो इसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दें। बैठक में छितौनी ग्राम प्रधान विजय जायसवाल, अयोध्यापुर प्रधान प्रतिनिधि मनोज यादव, हरपालपुर ग्राम प्रधान असलम बाबा, चंदापुर प्रधान राम प्रसाद मौर्या, पूर्व प्रधान मैजुद्दीन, दीन मोहम्मद, हैदर महतो आदि ने भागीदारी की।

सारनाथ थाना में संभ्रांत नागरिकों के साथ एडीसीपी वरुणा ज़ोन टी सरवणन ने बैठक की। लोगों से मिलजुल कर शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील की। बैठक में एसीपी सारनाथ धनंजय मिश्र और थाना प्रभारी भी मौजूद रहे। उधर, महाशिवरात्रि पर्व को देखते हुए नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार ने नगर के प्रमुख शिव मंदिरों के पास सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। रेवड़ी तालाब स्थित तिलभांडेश्वर मन्दिर के पास सफाई के लिए उन्होंने निर्देशित किया। हरतीरथ कूड़ा घर और आसपास नियमित सफाई के निर्देश दिए। दारानगर स्थित महामृत्युंजय महादेव मंदिर के आसपास की गलियों की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया ।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दिलीप