चित्रकूट में 18 अप्रैल को 11 सौ कन्याओं का होगा वंदन महोत्सव

 


चित्रकूट, 16 अप्रैल (हि.स.)। चैत्र नवरात्रि के अवसर पर 11 सौ कन्याओं का वंदन महोत्सव रामानंद मिशन एवं तिरंगा समूह के तत्वाधान में 18 अप्रैल को बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। वंदन महोत्सव के दौरान सभी को जगद्गुरू रामभद्राचार्य महाराज का आशीर्वाद प्रदान होगा।

यह विशाल कार्यक्रम श्रीतुलसीपीठ ‘कांच मन्दिर’ आमोदवन में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को बढ़ावा देने के लिए जगद्गुरू लोगों का मार्गदर्शन भी करेंगे।

तिरंगा अगरबत्ती के निदेशक पं. नरेन्द्र शर्मा ने मंगलवार को बताया कि नवरात्रि पर कन्या वंदन महोत्सव के दौरान दैनिक उपयोग व शिक्षा सामग्री का वितरण सभी 1100 कन्याओं को किया जायेगा, इसमें जाति वर्ग का कोई बंधन नहीं होगा।

इस महोत्सव में देश के जाने माने साधु-संत उपस्थित रहेंगे एवं सभी उपस्थित संतों, भक्तों एवं अतिथियों को प्रसाद वितरण का भी आयोजन किया जायेगा। इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने व जगद्गुरू रामभद्राचार्य जी महाराज का सभी को आशीर्वाद मिलेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/रतन/दीपक/राजेश