मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का वाल्मीकि समाज ने लिया संकल्प

 


कानपुर,18 मार्च (हि.स.)। अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि के नाम पर एयरपोर्ट बनाकर नरेन्द्र मोदी ने वाल्मीकि समाज का सम्मान बढ़ाया। हमारा समाज तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प किया है। यह बात सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कानपुर बुंदेलखंड के क्षेत्रीय कार्यालय में क्षेत्र के अध्यक्ष प्रकाश पाल से मिलने पहुंचे वाल्मीकि समाज के प्रतिनिधिमंडल के सदस्य किशन लाल ने कहा।

वाल्मीकि समाज के नेताओं ने कहा नरेन्द्र मोदी ने प्रयागराज में वाल्मीकि समाज विशेष कर सफाई कर्मचारियों के पैर धोकर सामाजिक समरसता का संदेश दिया वहां पर वाल्मीकि समाज ने तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प किया।

भाजपा द्वारा जारी संकल्प पत्र में वाल्मीकि समाज सफाई कर्मचारी को नियमित किए जाने तथा स्वीपर कॉलोनियों को नियमित किए जाने तथा स्वीपर कॉलोनी का स्वामित्व प्रदान किए जाने हेतु संकल्प पत्र में सम्मिलित किए जाने का भी अनुरोध किया गया ।

इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी कानपुर दक्षिण के जिला अध्यक्ष शिवराम सिंह दिलीप गुप्ता एवं बाल्मिक समाज के किशन लाल सुदर्शन रामगोपाल समुद्री राजू नगीना राजू वाल्मीकि धीरज वाल्मीकि रवि हवेलकर आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/बृजनंदन