वेलेंटाइन डे पर कोई प्रेमी युगल सिनेमाघर, मॉल, होटल, रेस्टोरेंट, पार्क में मिला तो बंधवाएंगे राखी: रोहन सक्सेना

 


मुरादाबाद, 13 फरवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय बजरंग दल पश्चिम उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष रोहन सक्सेना ने गुरूवार शाम को प्रेस वार्ता की। जिसमें उन्होंने कहा कि 14 फरवरी के दिन अगर कोई भी प्रेमी युगल सिनेमाघर, मॉल, कॉफी शॉप, कैफे, होटल, रेस्टोरेंट, पार्क इत्यादि में मिलता है तो बहनों से भाइयों की कलाई में राखी बंधवाई जाएगी।

रोहन सक्सेना ने आगे कहा कि यह देश भारतीय हिंदू संस्कृति के हिसाब से ही चलेगा। इस देश के अंदर किसी भी प्रकार से लव जेहाद या पाश्चात्य संस्कृति को बढ़ावा नहीं दिया जाएगा। 14 फरवरी को पुलवामा हमले में शहीद हुए देश के वीर जवानों को श्रद्धाजंलि दें अर्थात शहीदी दिवस मनाएं। 14 फरवरी के दिन को मातृ पितृ पूजन दिवस के रूप में भी मना सकते है।

रोहन सक्सेना ने आगे बताया कि राष्ट्रीय बजरंग दल की मुरादाबाद महानगर के अंदर 12 टीमें नियुक्त कर दी गई हैं जो कि शुक्रवार को मुरादाबाद महानगर के 12 प्रखंडों में घूमेंगे और ऐसे प्रेमी युगलाे को पकड़ कर राखी बंधवाने का कार्य करेंगी।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल