हज यात्रा : मुरादाबाद में 29 अप्रैल से 2 मई तक चलेगा टीकाकरण व प्रशिक्षण कैंप

 










- मुरादाबाद जनपद से 1880 लोग जाएंगे हज यात्रा

मुरादाबाद, 27 अप्रैल (हि.स.)। जिले से इस बार 1880 लोग हज यात्रा पर जाएंगे। जिन्हें 29 अप्रैल से 2 मई तक विभिन्न स्थानों पर टीकाकरण व प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिला प्रशासन ने इसकी सभी तैयारी पूरी कर ली है।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि हज यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जिले के नौ स्थानों पर टीकाकरण व प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें विभिन्न मास्टर ट्रेनर लोगों को हज की ट्रेनिंग देंगे। उन्होंने बताया कि मोहल्ला पीरगैब स्थित मदरसा जामिया सिद्दीकिया में 29 अप्रैल को क्षेत्र के हज यात्रियों का टीकाकरण किया जाएगा। जहां मास्टर ट्रेनर खुसरो फैसल और नुजहत जमाल ट्रेनिंग देंगे। 30 अप्रैल को गलशहीद स्थित मदरसा जामे उल हुदा और पाकबड़ा स्थित मदरसा अब्दुल गफूर नईमी में क्रमशः खुसरो फैसल व मोहतमिम शम्मे आलम प्रशिक्षण देंगे।

एक मई को कांठ स्थित मदरसा नासिर उल उलूम, मोहल्ला दीवान का बाजार स्थित मदरसा जामिया नईमियां, पाकबड़ा स्थित मदरसा नूरुल गफूर नईमी में क्रमशः मोहम्मद यामीन, मौलाना अकबर अली, कारी महफूज आलम प्रशिक्षण देंगे। जबकि मोहल्ला गुइयांबाग स्थित मदरसा नूरुल कुरान, ठाकुरद्वारा के मोहल्ला लालबाग स्थित मदरसा एमएच इस्लामिया तथा ग्राम मिलक बूजपुर आशा स्थित मदरसा अंसार उल्लाह फैजुल उलूम में क्रमशः मुख्तार असलम, मोहम्मद हनीफ व उनके साथ सहायक मोहम्मद शादाब तथा खोसरो फैसल व नुजहत जमाल हजयात्रा के तौर तरीके बताएंगे।

जिला समाज कल्याण अधिकारी ने चयनित हज यात्रियों से अपने नजदीकी प्रशिक्षण केंद्र पर पहुंच कर टीकाकरण कराने व प्रशिक्षण प्राप्त करने की अपील की है। उन्होंने इसके लिए हज यात्रियों से अपने साथ अपना आईडी प्रूफ तथा कोविड-19 सर्टिफिकेट की प्रति अपने साथ ले जाने को कहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/डॉ. कुलदीप