उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश सिंह को दी श्रद्धांजलि
मुरादाबाद, 27 अप्रैल (हि.स.)। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा स्थित रतुपुरा गांव में मुरादाबाद लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी व पूर्व सांसद स्व. कुंवर सर्वेश सिंह के आवास पर पहुंचे और कुंवर सर्वेश के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके परिजनों को ढांढस बंधाते हुए सांत्वना दी।
परिजनों को सांत्वना दी। बीते दिनों 20 अप्रैल को पूर्व सांसद का दिल्ली में निधन हो गया था। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व सांसद की पत्नी साधना सिंह व उनके बेटे बढ़ापुर विधायक कुंवर सुशांत सिंह से कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा भारतीय जनता पार्टी परिवार आपके साथ खड़ा है।
उन्होंने आगे कहा कि कुंवर सर्वेश सिंह का निधन संगठन और समस्त क्षेत्रवासियों के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उनसे मेरा व्यक्तिगत तौर पर करीबी संबंध था, वे एक अच्छे राजनेता के साथ-साथ सहज और सरल व्यक्तित्व के धनी थे। किसी भी मुद्दे पर उनके बेबाक़ अन्दाज़ के सभी क़ायल थे। इस मौके पर विधान परिषद सदस्य पूर्व प्रदेश महामंत्री अशोक कटारिया भी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/सियाराम